राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । अमेरिका में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई। जब तेलंगाना के रहने वाले छात्र उत्तेज कुंता (24) और शिवा केलीगरी (25) शनिवार को मिसौरी में ओजार्क्स झील में तैरने गए थे। दोनों मिसौरी के सेंट लुइस यूनिवर्सिटी में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे थे।
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, कुंता जब डूबने लगा, तो उसका दोस्त केलीगरी उसे बचाने के लिए झील में कूद गया, लेकिन दोनों डूबने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों के शव मिल गए हैं। तेलंगाना के मंत्री के.टी. रामाराव ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने अपनी टीम से कहा है कि वे पीड़ित परिवारों को पार्थिव शरीर वापस लाने में मदद करें।