राष्ट्र आजकल/ न्यूज़ डेस्क
अमूल ब्रांड के नाम से दूध-दही, आइस्क्रीम और ब्रेड जैसे डेयरी उत्पाद बेचने वाली डेयरी कंपनी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडेरेशन लिमिटेड यानी जीसीएमएमएफ अब मार्केट में अब अपनी चक्की का आटा पेश करने जा रही है। कंपनी ने शनिवार को इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी है। जिसके बाद अब जल्द ही फूड मार्केट में अमूल ऑर्गेनिक आटा भी मिलेगा।
पहला प्रोडक्ट उत्पाद ‘अमूल ऑर्गेनिक होल व्हीट आटा’ है। आटे के अलावा गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड कई और पोडक्टस् मार्केट में लांच करने की तैयारी में है।
अमूल के इस न्यू लांच प्रोडक्ट को जून के पहले हफ्ते से गुजरात के सभी अमूल पार्लरों और खुदरा दुकानों पर आम जनता खरीद सकेगी। वहीं, जून के बाद से गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और पुणे में भी अमूल के ऑर्गेनिक आटे को ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकेगा। कंपनी के बयान के मुताबिक, अमूल ऑर्गेनिक आटे के एक किलोग्राम वाले पैकेट की कीमत 60 रुपये और पांच किलो वाले आटे के पैकेट की कीमत 290 रुपये होगी।