राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । अंडर-19 एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मैच में भारत के सामने 260 रनों का टारगेट था, जिसे टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 48.2 ओवर के खेल में हासिल कर लिया। हरनूर सिंह 65 रन टॉप स्कोरर रहे।
टारेगट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 197 पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन छठे विकेट के लिए राज बावा और कौशल तांबे ने नाबाद 65 रन जोड़कर टीम की जीत को पक्का कर दिया। राज बावा ने 55 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए और कौशल तांबे ने 29 गेंदों पर नाबाद 35 बनाए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 259 रनों का स्कोर बनाया था। एजाज अहमदजई ने 86 रन और कैप्टन सुलेमान सफी ने 73 रन बनाए थे। भारत की ओर से राजवर्धन हंगरगेकर, राज बावा, विकी ओस्तवाल और कुशल तांबे ने 1-1 विकेट लिया।
लीग स्टेज में टीम इंडिया ने 3 मैच खेले और दो में जीत दर्ज की। टीम पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रही। भारत के ग्रुप से पाकिस्तान की टीम 3 मैचों में मिली 3 जीत और 6 अंकों के साथ पहले पायदान पर रही। सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना ग्रुप बी की टेबल टॉपर बांग्लादेश या श्रीलंका में से किसी एक टीम के साथ हो सकता है। भारत और पाकिस्तान की टीमें अगर अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीत जाती है, तो दोनों का मुकाबला फाइनल में देखने को मिल सकता है।