राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। एंड्रॉयड के बाद अब iPhone की कीमतें भी बढ़ने लगी हैं। वैसे आपको बता दें कि आमतौर पर iPhone की कीमत में एक बार कटौती होने के बाद कीमतों में इजाफा नहीं होता है, लेकिन इस बार एपल का iPhone SE 3 महंगा हो गया है। भारत में 43,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसकी शुरुआती कीमत 49,900 रुपये हो गई है। iPhone SE 3 के 64 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 49,900 रुपये, 128 जीबी की 54,900 रुपये और 256 जीबी की 64,900 रुपये हो गई है। ऐसे में प्रत्येक मॉडल की कीमत में 6,000 रुपये का इजाफा हुआ है। बता दें कि iPhone SE 3 को 43,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं 128 जीबी मॉडल की कीमत 47,800 रुपये और 256 जीबी की 58,300 रुपये थी।