राष्ट्र आजकल / अजय कुमार शर्मा/ शिवपुरी/ प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरे चरण के तहत नगर परिषद बैराड़ क्षेत्र में से सैकड़ों से अधिक लाभार्थी चुने गए हैं। आवास के लिए लाभार्थियों को दो किस्त जारी की जा चुकी हैं, लेकिन तीसरी किस्त के लिए इंतजार करते करते हार थक कर आज नगर परिषद बैराड़ कार्यालय में पात्र हितग्राहियों ने आक्रोश होकर हंगामा कर धरना प्रदर्शन कर दिया।
तीसरी किस्त न मिलने से कई लाभार्थियों का काम पूरा नहीं हो पा रहा है।
निराश्रित लोगों को आवास मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने 2016 मेें पीएम आवास योजना आरंभ की थी। इसके जरिए सामाजिक, आर्थिक जनगणना के आधार पर पर लाभार्थियों का चयन हुआ। इसके जरिए आवास लाभार्थी को यह रकम तीन किस्तों में दी जानी थी।
4 सैकड़ा से अधिक आवास स्वीकृत हुए। इनमें से अधिकांश लाभार्थियोें को दूसरी किस्त 1 बर्ष पहले आवंटित हो चुकी लेकिन,अंतिम किस्त न मिलने से निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है।