राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में शुमार हैं। फैंस इन्हें परफेक्ट कपल कहते हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते नजर आते हैं। बता दें कि अनुष्का शर्मा इन दिनों यूके में हैं, जहां उनकी आगामी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग चल रही है। इस बीच अनुष्का ने विराट कोहली के साथ अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर फैंस की काफी दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा ने उनके इस पोस्ट पर हार्ट का इमोजी बनाया। वहीं, रणवीर सिंह, शिबानी दांडेकर और जोया अख्तर ने भी हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं। यूजर्स भी दोनों की फोटोज पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने की तैयारी में हैं। वह इस वक्त ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग कर रही हैं। यह फिल्म क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। बता दें कि अनुष्का आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थीं।