राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। लव बर्ड्स के लिए वैलेंटाइन वीक बेहद खास होता है. 7 से 14 फरवरी का ये पूरे हफ्ता प्यार करने वालों के नाम होता है. इस हफ्ते की शुरुआत रोज डे के साथ होती है. ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन वीक में रोज़ या गिफ्ट देना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऑफर के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इन गिफ्ट्स को आप घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं इस गिफ्ट आइटम में आपको एक कॉफी मग मिल रहा है. जिसमें 7 रोज के फूल हैं. इसके अलावा इसे पीले रंग के राफिया से डेकोरेट किया गया है. यह दिखने में बहुत ही खूबसूरत है. फर्न्स न पेटल्स पर यह आपको मात्र 949 रुपये में मिल रहा है | यह हार्ट शेप रोज बॉक्स थोड़ा महंगा है. लेकिन यह बहुत ही स्टाइलिश और अट्रैक्टिव है. इसमें 75 रोज हैं, जिन्हें जूट से बांधा गया है पर यह आपको 3949 रुपये में मिल रहा है इस गिफ्ट पैक में टेडी बेयर, 5 रेड रोज, 5 व्हाइट रोज और 10 कैडबरी डेरी मिल्क एक बास्केट के साथ मिलेंगे. यह सस्ता और बहुत ही अच्छा गिफ्ट पैक है. यह आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।