इस वॉच में 10 स्पोर्ट मोड और हार्ट रेंट मॉनिटर करने वाला सेंसर दिया गया है। तो आइए जानते हैं Apple Watch Series 6 की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): ब्लड ऑक्सीजन फीचर से है लैस साथ ही मिलेगा हार्ट रेट सेंसर. दिग्गज टेक कंपनी Apple ने तमाम लीक्स के बाद आखिरकार शानदार Apple Watch Series 6 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस वॉच में तमाम खास फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे दूसरी स्मार्टवॉच के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं।
कंपनी ने Apple Watch Series 6 में ब्लड ऑक्सीजन फीचर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स महज 15 सेकेंड में खून में ऑक्सीजन की मात्रा को माप सकते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस वॉच में कॉल नोटिफिकेशन की सुविधा मिलेगी। Apple Watch Series 6 दो साइज 40mm और 44mm के साथ आती है।
इस वॉच में Apple S6 चिपसेट दी गई है, जो पुराने S5 प्रोसेसर की तुलना में 20 गुना तेज है। साथ ही इस वॉच में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए W3 वायरलेस चिप का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस वॉच में अल्ट्रा-वाइडबैंड तकनीक और यू1 चिप मिलेगी। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले है।
खास फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में ब्लड ऑक्सीजन फीचर दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स सिर्फ 15 सेकेंड में खून में ऑक्सीजन की मात्रा को माप सकते हैं।
वॉच सीरीज 6 में तनाव और पैनिक अटैक के स्तर का पता लगाने के लिए खास सेंसर दिए गए हैं। वहीं, यह वॉच WatchOS 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। ऐपल वॉच सीरीज 6 में हार्ट रेट सेंसर दिया गया है। यूजर्स इस सेंसर के जरिए दिल की धड़कन और रिदम को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स इस वॉच के जरिए अपनी ईसीजी रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं।
उम्मीद की जा रही है कि ऐपल वॉच सीरीज 6 को जल्द ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ऐपल की लेटेस्ट वॉच सीरीज 6 के GPS वेरिएंट की कीमत 40,900 रुपए है। वहीं, इसके GPS + Cellular वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपए है। फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इस वॉच की बिक्री भारतीय बाजार में कब शुरू होगी।