राष्ट्र आजकल/रिजवान मंसूरी/ खितौला सिहोरा/सिहोरा के ढकरवा पिपरिया गांव का मामला : बेर समाज के खा लिए अरंडी के फल उल्टी होने पर घबराए परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल
सिहोरा
ढकरवाह पिपरिया गांव में स्कूल से घर लौट रहे बच्चों ने सोमवार शाम को पेड़ में लगे अरंडी के बीज को बेर समझकर खा लिया। घर पहुंचने के बाद जब बच्चों को उल्टियां होना शुरू हुई तो परिजन घबरा गए आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए सिहोरा सिविल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है फिलहाल बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हासिल जानकारी के मुताबिक ग्राम ढकरवाह पिपरिया स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चे सोमवार को स्कूल से छूटने के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में लगे अरंडी के बीज को बच्चों ने बेर समझकर उनका सेवन कर लिया। घर पहुंचने के बाद 9 बच्चों को अचानक उल्टियां शुरू हो गए जिसके बाद परिजन घबरा गए। परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दी और बच्चों को लेकर परिजन सिहोरा सिविल हॉस्पिटल पहुंचे।
डॉक्टरों ने बच्चों का शुरू किया इलाज, हालत खतरे से बाहर
108 एंबुलेंस से बच्चों को सिहोरा सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहां शिशु रोग विशेषज्ञ ह्रदेश पांडे ने बच्चों का इलाज शुरू किया। सभी बच्चों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है हालांकि डॉक्टर के मुताबिक सभी बच्चों को अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है शाम तक बच्चों की हालत में और सुधार हो गया है। यदि किसी बच्चे की हालत बिगड़ती है तो उसके लिए एंबुलेंस को तैयार रखा गया है।
यह बच्चे हुए अरंडी के बीज खाने से बीमार
जानकारी के मुताबिक कृष्णा सिंह (13), आदित्य (6), मानव (7), अदीप (6), संदीप (8), अनुराग (8), राधिका ठाकुर (7), देवी सिंह (9) सहित अन्य बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।