राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अभिनेता अरबाज खान की जिंदगी में मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी की एंट्री हुई। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। हाल में ही दोनों मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए। अरबाज ने इस दौरान अपनी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। मालदीव में अरबाज और जॉर्जिया एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है।
अरबाज खान ने अपनी रोमांटिक तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया । अरबाज ने लॉकडाउन के दौरान भी जॉर्जिया के साथ अपनी तस्वीरों को साझा किया था। जहां पूरा परिवार एक साथ अपने फार्म हाउस में समय बिता रहा था।