राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । अरिजीत की मां अदिति सिंह हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। जिसके बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वैसे 17 मई को उनकी कोविड रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई थी। लेकिन 20 मई की सुबह उनकी तबीयत काफी खराब हो गई और सुबह 11 बजे उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस लीं। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत क्रिटिकल थी और कई दिनों से ECMO पर थीं। डॉक्टरों का कहना है कि सेरेब्रल स्ट्रोक की वजह से उनका निधन हो गया। गुरुवार की सुबह परिवार के लोग उनके पार्थिव शरीर को उनके घर मुर्शिदाबाद ले गए।
अरिजीत सिंह की मां अदिति सिंह को अप्रैल के अंत में कोरोना के संक्रमण के चलते कोलकाता के आमरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी उम्र सिर्फ 52 साल थी। बता दें कि कुछ दिनों पहले सिंगर की मां के लिए ए नेगेटिव ब्लड चाहिए था जिसके लिए एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर गुहार लगाई थी। वहीं डायरेक्टर श्रीजीत ने भी इसी पोस्ट को बंगाली में कॉपी करके शेयर किया था। वहीं अरिजीत ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मदद इसलिए ना करें क्योंकि वह सेलिब्रिटी हैं, बल्कि इसलिए कि हम सब इंसान हैं और हर इंसान की जिंदगी जरूरी है। हालांकि अभी तक अपनी मां के निधन पर अरिजीत सिंह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
आपको बता दें कि अरिजीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र से की थी। वह सिंगिंग रिएलिटी शो फेम गुरुकुल में नजर आए थे। उन्हें पहचान मिली फिल्म आशिकी 2 के गाने ‘तुम ही हो’ से, जिसके बाद उन्होंने कबीरा, राबता, खैरियत, अगर तुम साथ हो.. जैसे कई सुपरहिट गाने गाए। हाल ही में अरिजीत सिंह ने सान्या मल्होत्रा की फिल्म से बतौर म्यूजिक कंपोजर भी डेब्यू किया है। उन्होंने अपना ये एल्बम ए आर रहमान को डेडिकेट किया था।