राष्ट्र आजकल/ न्यूज़ डेस्क
एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका की मेजबानी में अब यूएई में होगा. इसका आगाज 27 अगस्त को होगा और खिताबी मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप का आयोजन पहले श्रीलंका में होना था, मगर श्रीलंका अभी आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
पूरे देश में उथल पुथल मची हुई है. खाने पीने के समान की किल्लत से देश जूझ रहा है. यही नहीं पेट्रोल डीजल की भी काफी कमी हो गई है. मुश्किल हालात में भी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पहले एशिया कप कराने का दम भरा रहा था, मगर अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका की बजाय यूएई में होगा.
हालांकि बीते दिनों श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी मोहन डि सिल्वा ने संकेत दे दिया था कि 16 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हो सकता है.एशिया कप में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान सहित कुल 6 टीमें हिस्सा लेगा. एक दिन क्वालिफाइंग टीम होगी. क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू होगा. इसके हांगकांग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई की टीम हिस्सा लेगी. बीते दिनों बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा था कि एशिया कप का आयोजन यूएई में खेला जाएगा.