राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। गाजा के अल शिफा अस्पताल में भारी तबाही मची हुई है. इजराइली रेड में आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों की मौत हो गई है जबकि 7000 से ज्यादा लोग अभी भी इस अस्पताल में फंसे हुए हैं. अस्पताल के डायरेक्टर मुहम्मद अबू सल्मिया ने इस बात की जानकारी दी है.
गाजा के अल शिफा अस्पताल में भारी तबाही मची हुई है. इजराइली रेड में आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल के डायरेक्टर मुहम्मद अबू सल्मिया ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि इजराइली रेड में एक रात में 22 मरीजों की मौत हो गई है. सल्मिया ने कहा कि तीन दिन के भीतर अल शिफा अस्पताल में 55 लोगों की जान चली गई है. अस्पताल में 7000 से ज्यादा लोग अभी भी फंसे हुए हैं. इनमें मरीज, मेडिकल स्टाफ कर्मचारी और शेल्टर होम में रहने वाले लोग शामिल हैं.
बता दें कि इजराइली सेना गाजा के अल शिफा अस्पताल को लगातार निशाना बना रही है. आईडीएफ ने अल शिफा अस्पताल के नीचे सुरंग होने का दावा किया है. अल शिफा गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल है. इजराइली सैनिकों ने यहां कई घंटों तक ऑपरेशन चलाए हैं. आईडीएफ का कहना है कि अल शिफा अस्पताल का हमास का हेडक्वार्टर है. वहां हमास का कमांड सेंटर है.