राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि जबलपुर। शातिर व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलकर एकाउंट से एक लाख 78 हजार रुपये निकाल लिए। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत को जांच में लिया। जांच के बाद मंगलवार रात आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया। आरोपित की तलाश की जा रही है। कोतवाली पुलिस के अनुसार कोतवाली निवासी गणेश प्रसाद अहिरवार दस सितम्बर की दोपहर रुपये निकालने पारिजात बिल्डिंग के पास स्थित एटीएम में गए थे। वहां उन्होंने एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले। वे रुपये गिन रहे थे, तभी वहां रूपेंद्र नामक युवक पहुंचा और बड़े ही शातिराना अंदाज में गणेश का एटीएम बदलकर अपने पास रख लिया और गणेश को दूसरा एटीएम थमा दिया। 16 सितम्बर को गणेश फिर से रुपये निकालने पहुंचे, तो रुपये नहीं निकले। उन्हें संदेह हुआ, तो वे बैंक की शाखा पहुंचे, जहां पता चला कि एटीएम उनका नहीं है। उन्होने जब बैंक स्टेटमेंट निकलवाया, तो जानकारी लगी कि उनके एकाउंट से एक लाख 78 रुपये निकाले गए है। जांच के बाद पुलिस ने रूपेंद्र के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। सीसीटीवी के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।