ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल जीता कंगारुओं ने भारत को 209 रन से हराया।
मैच ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल जीत लिया है। कंगारुओं ने भारत को 209 रन से हराया। मैच के आखिरी दिन भारत को 280 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम ने एक ही सेशन में अपने सभी विकेट गंवा दिए। स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली का फ्लाइंग कैच पकड़ा।पांचवें दिन मोहम्मद सिराज रिवर्स स्वीप खेलकर भारत के आखिरी बैटर के रूप में आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया ने WTC की ट्रॉफी उठाई। आगे स्टोरी में हम पांचवें दिन के टॉप मोमेंट्स के साथ पूरे टेस्ट मैच के टॉप मोमेंट्स भी जानेंगे।
जिनमें कैमरन ग्रीन का कॉन्ट्रोवर्शियल कैच, मार्नस लाबुशेन की नींद और नो-बॉल पर अजिंक्य रहाणे और शार्दूल ठाकुर के विकेट शामिल हैं।ऑस्ट्रेलिया ने उठाई WTC ट्रॉफीफाइनल मैच खत्म होने के बाद ट्रॉफी सेरेमनी शुरू हुई। भारत के सभी प्लेयर्स को रनर-अप के मेडल दिए गए, वहीं चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम के प्लेयर्स को विनर के मेडल सौंपे गए।
मेडल सेरेमनी के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को WTC की गदा दी गई।इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया सभी ICC टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बन गई। उन्होंने WTC के अलावा वनडे, टी-20, अंडर-19 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है। उनकी विमेंस टीम ने भी वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब जीते हैं।–