राष्ट्र आजकल/ राहुल चौरसिया/ जिला ब्यूरो मंडला: पुलिस चौकी हिरदेनगर से लगी बंजर नदी से रेत माफियाओं के द्वारा रात भर रेत की चोरी की जा रही है। रात भर डम्फर और ट्रेक्टर में रेत भरकर हिरदेनगर से पदमी चौराहे से नेशनल हाईवे, पीपरपानी, नर्मदा पुल से मंडला की ओर सैकड़ों वाहन की धमाचौकड़ी रात भर रहती है। जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाऐ कारित हो रही है। इसी बीच बीते दिनों 25 फरवरी की रात्रि को पदमी बाईपास ओवर ब्रिज के पास रेत से भरे ट्रैक्टर और डम्फर की
धमाचौकड़ी के बीच एक ट्रक और कार के बीच भीषण हादसा होने से कार पलट गई, और कार में सवार पांच व्यक्ति बाल-बाल बचे। कार और ट्रक के बीच इतना भीषण हादसा हुआ कि कार पलट कर, चारों चाक ऊपर हो गए और कार के टायर डिस्क से निकलकर बाहर आ गए। ईश्वर और मां नर्मदा की ऐसी कृपा थी कि कार में सवार पांच व्यक्ति बाल- बाल बचे और स्वयं ही कार से एक दूसरे के सहायता से बाहर निकल गए।
हादसे के समय रेत से भरे अनेक डम्फर और ट्रैक्टर की धमाचौकड़ी देखने को मिली।
चोरी की रेत की वजह से बेहद तेज गति से चलाते हैं वाहन
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की ट्रक और ट्रैक्टर के बीच हादसा होने वाला था लेकिन ट्रक चालक के द्वारा ट्रैक्टर को बचाने के लिए कार से टक्कर हो गई। नेशनल हाईवे 30 में रेत से भरे वाहन एक दूसरे के पीछे नहीं बल्कि दो-दो ट्रैक्टर एक साथ सड़कों में बड़ी तेजी के साथ दौड़ाते हैं जिससे हादसे होने की शंका बनी रहती है। जिसका परिणाम बीती रात्रि 25 फरवरी की रात्रि पदमी बाईपास मे देखने को मिली। हिरदेनगर की बंजर नदी से रात भर रेत की चोरी हो रही है और हिरदेनगर पुलिस जागकर भी कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं। हिरदेनगर पुलिस को पूरा संरक्षण ऊपर से मिला हुआ है जिसके चलते रेत से भरे वाहन झूला पुल से लेकर नेशनल हाईवे बाईपास से आरडी कॉलेज की ओर से लेकर पूरे शहर में रेत की विक्री के अलावा डम्प भी किया जा रहा है।
खनिज विभाग और पत्रकारों को वाहन से मारने की दी जाती है धमकी
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रेत माफियाओं के द्वारा बोला जा रहा है की रात्रि के समय अगर पत्रकार कवरेज करते हैं और खनिज विभाग को फोन कर बुलाते हैं तो पत्रकारों पर वाहन चढ़ा दो और खनिज विभाग की टीम को नहीं बक्सों।
पर रेत माफिया के द्वारा पुलिस के विरुद्ध कुछ नहीं बोलते, क्योंकि इन रेत माफियाओं को पुलिस का पूरा संरक्षण मिला हुआ है। पुलिस की सांठगांठ से ही हिरदेनगर की बंजर नदी से अवैध रेत उत्खनन का धंधा जोरों पर चल रहा है। सब को सब कुछ पता है लेकिन रुपए कमाने की होड़ में लालची सम्बंधित विभागीय अमला अवैध रेत उत्खनन कर्ता के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करते।