भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुछ इलाकों में एक बार फिर से कर्फ्यू लगाया गया है। हालांकि इस बार के कर्फ्यू का कारण कोरोना वायरस नहीं बल्कि कुछ अन्य कारण है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने रविवार सुबह 9:00 बजे से आगामी आदेश तक के लिए पुरानी भोपाल के कुछ इलाकों में कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं।भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के आदेश के मुताबिक राजधानी भोपाल के पुराने क्षेत्र में एक समुदाय विशेष द्वारा किसी निर्माण कार्य की शुरुआत की जा रही है। इस निर्माण कार्य का विरोध कुछ अन्य समुदाय व स्थानीय लोगों द्वारा किया जा सकता है। जिसको देखते हुए शहर में शांति और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए और लोक संपत्ति और मानव जीवन को क्षति से बचाने के लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने रविवार 17 जनवरी सुबह 9:00 बजे से आगामी आदेश तक के लिए पुराने भोपाल के कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू के आदेश दिए हैं।