राष्ट्र आजकल/राजेश साहू/सागर
सागर/माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के राजनीति विज्ञान प्रश्न पत्र में शुक्रवार को भापेल और सीहोरा में कुल तीन नकल प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग डॉ मनीष वर्मा द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान भापेल हायर सेकेंडरी में एक और सीहोरा हायर सेकेंडरी में दो नकल प्रकरण बनाए गए. वहीं उपसंचालक प्राचीश जैन एवं सहायक संचालक फिलिप द्वारा कन्या रहली और ढाना के साथ छिरारी बलेह स्कूलों में संचालित परीक्षाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बलेह स्कूल में बाहय पर्यवेक्षक द्वारा मोबाइल का उपयोग करते पाए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा गया।