ग्वालियर राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | हिन्दू महासभा के इकलौते पार्षद रहे बाबूलाल चौरसिया ने कांग्रेस ज्वाइन करने को अपनी घर वापसी बताते हुए हिंदू महासभा पर जमकर हमला बोला है। नाथूराम गोडसे की पूजा के सवाल पर उन्होंने उस दिन को काला दिन कहते हुए कहा कि मुझसे भूल भुलैया में ऐसा काम हो गया। उधर हिन्दू महासभा ने कहा कि हमने तो पार्टी से निकाल दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही गांधीवाद की हत्या कर रही है तो कोई क्या कर सकता हैग्वालियर नगर निगम के वार्ड 44 से हिन्दू महासभा के टिकट पर पार्षद रहे बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद से ग्वालियर की राजनीति गरमा गई है। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया ने हिंदू महासभा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कांग्रेस में था, कांग्रेस के टिकट पर पार्षद रहा लेकिन जब पिछले चुनाव में मेरा टिकट कट गया तो हिन्दू महासभा ने मेरा फार्म भरवा दिया और मैं उनके टिकट पर पार्षद बन गया।वो दिन मेरे जीवन का काला दिन था बाबूलाल चौरसिया ने कहा कि इस कार्यकाल के दौरान कुछ घटनाक्रम ऐसे घटे जिसे मेरी आत्मा गवारा नहीं कर रही थी और मैं घर वापसी की सोच रहा था जो विधायक प्रवीण पाठक के माध्यम से संभव हो सकी। गोडसे की पूजा के सवाल पर बाबूलाल चौरसिया ने कहा कि वो जो एक दिन था जिसे मैं काला दिन कहूंगा। भूल भुलैया में रहकर मुझसे ऐसा काम हो गया। उन्होंने कहा कि मैं मध्यप्रदेश में इकलौता हिंदू महासभा का पार्षद था संभवतः भारत में भी मैं ही अकेला हिन्दू महासभा से पार्षद था। अब मैं भी कांग्रेस में आ गया तो वहां बचा क्या? उन्होंने हिन्दू महासभा में रहते हुए गोडसे के पक्ष में दिए हुए उनके सभी बयानों से किनारा कर लिया।