4 साल की बच्ची का शव 28 घंटे बाद मिला,बच्ची की गला घाेंटकर की हत्या
उज्जैन के कमल कॉलोनी में 4 साल की बच्ची की मौत, 28 घंटे बाद बुधवार शाम को मिला शव, उसका शव वाल्मीकि धाम के नाले के पास बोरे में बंद मिला है। पुलिस के मुताबिक बच्ची की गला घाेंटकर हत्या की गई है। इसके बाद शव बोरे में बंद कर नाले के पास फेंक दिया। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। बच्ची मंगलवार को घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गई थी। बच्ची का घर के बाहर खेलते हुए वीडियो भी सामने आया था।

इस दौरान बच्ची की मां घर में काम कर रही थी। करीब तीन बजे तक बच्ची को देखा गया। उसके बाद से वो लापता हो गई। करीब एक घंटे तक खोजने के बाद जब बच्ची का पता नहीं चला, तो परिवार वालों ने पुलिस को सूचना की। सभी सोशल मीडिया ग्रुप पर बच्ची के फोटो भेजे गए, लेकिन उसका पता नहीं चला। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सचिन शर्मा बच्ची के घर पहुंचे यहाँ उन्होंने परिवार वालों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। बच्ची का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वो घर के बाहर खेल रही है।





