राष्ट्र आजकल/ पूनम दीक्षित/ करेली नरसिंहपुर / दिनांक 24 दिसंबर 2022 दिन शनिवार को ग्राम तिंसरा के शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल में श्रीमति सुरेखा( शिक्षिका) आशीष फौजदार ( शिक्षक) ने अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर पर प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं को ग्राम के सरपंच महोदय श्री प्रशांत कौरव, एवं ग्राम के युवा नागरिक आनंद फौजदार, राममिलन कौरव, सोमित पाली , मंसाराम झारिया (ग्राम कोटवार ) एवं शाला की प्रधान पाठिका, शिक्षिका की उपस्थिति में बच्चों को ऊनी कपड़े ( बनियान) वितरण कर मनाया जन्मदिन।