राष्ट्र आजकल इरफान अजीजुद्दीन छतरपुर:बीते रोज गढ़ा ग्राम में एक दलित परिवार के साथ पं. धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिगराम के द्वारा जो मारपीट की घटना की गई थी वह मामला मीडिया में आने के बाद तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर हो रहे वीडियो वायरल से यह स्पष्ट हो गया कि शालिगराम के द्वारा दलित लोगों के साथ मारपीट की गई और कट्टे से फायर किए गए। इसके अलावा दलित परिवार के लोगों को दबिश देकर उनसे बयान बदलवाए गए परंतु बारातियों के द्वारा लगातार मीडिया में जो जानकारी दी गई उसके बाद से यह मामला पूरे देश की मीडिया में छाया हुआ है। हालांकि बमीठा पुलिस के द्वारा यह पूरा मामला अभी विवेचना में लिया गया है। पं. धीरेन्द्र शास्त्री के द्वारा इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जो जैसा करेगा वो भरेगा. उन्होंने अपने भाई के बचाव में कोई भी बयान जारी नहीं किए हैं।
- हालांकि विवाह समारोह में शामिल बाराती अपने बयानों में पूरे घटनाक्रम का सच उजागर करते साफ कह रहे है कि महाराज के भाई ने उपद्रव करने के बाद फायर भी किया था पर पुलिस ने इन चश्मदीद साक्षियों के बयान तक लेना उचित नहीं समझा है। अगर छतरपुर पुलिस कानूनी मर्यादा और निष्पक्षता से जाँच करती है तो इन सभी वायरल वीडियो के सच को सबूत बनाना होगा। वरना किसी खास को बचाने के आरोपों से खाकी कलंकित होंगी।
जबकि धीरेन्द्र शास्त्री के समर्थकों के द्वारा लगातार प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर एससीएसटी के लोग लामबंद होकर बाबा के भाई के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ 25/27 एक्ट और कायम कराना चाह रहे हैं और अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं देखना है कि आने वाले समय में पुलिस प्रशासन अपराधी के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है।