राष्ट्र आजकल/जितेंद्र सेन/बैरसिया
बैरसिया विधायक विष्णु खत्री बैरसिया एवं शैलेंद्र शर्मा अध्यक्ष मध्यप्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड की उपस्थिति में दिनांक 7 जनवरी 2022″ को रोजगार मेले का आयोजन शासकीय आईटीआई कॉलेज शमशाबाद रोड बैरसिया में समय दोप. 1.00 बजे
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा, डीडीयूजीकेवाई योजना अंतर्गत ग्रामीण बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है..
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभीन्न कंपनिया/संस्थाएं प्रतिष्ठान इत्यादी शामिल होंगे, जिनके द्वारा विभीन्न प्रकार के पदों पर युवक युवतियों का चयन किया जायेगा. उक्त बेरोजगार युवा युवती अपने मूल डाक्यूमेंट्स के साथ समय पर उपस्थित रहे