बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
राष्ट्र आजकल /प्रतिनिधि
इंदौर के पलासिया थाने पर प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आज शाम पलासिया थाने का घेराव करने का निर्णय लिया था। इस दौरान बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पलासिया थाना पहुंचे थे। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना था कि इलाके के पबों में देर रात तक नशाखोरी चलती रहती हें कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान थाने पर भारी पुलिस बल मौजूद था। प्रदर्शन के दौरान खासी नारेबाजी की गई। जब हालात बेकाबू होने लगे तो कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं की तो जमकर पिटाई हुई।






