राष्ट्र आजकल/प्रदीप बच्चन/बलिया, उत्तर प्रदेश
बलिया (यूपी) के बेल्थरारोड/चौकिया मोड़ के मामले में पुलिस ने 21 जून को चंदायर कला ग्राम के पास मिले नाबालिग बच्चे के शव के मामले में खुलासा कर दिया है। मामले में नामजद आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह साइकिल से बिहार भागने की फिराक में था। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर बच्चे की टी शर्ट, चप्पल बरामद की है। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया।
तहसील रिपोर्टर-डॉ० सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी हिमांशु ने पुलिस को बताया कि पवन की बहन उसके वैवाहिक जीवन में बाधा बन रही थी। इससे वह नाराज था। घटना के दिन वह पवन के घर गया। उसकी बहन से अपना मोबाइल छीनकर ला रहा था। शुक्रवार की शाम कुंडैल ढाला साइकिल से आ रहा था कि पवन राजभर तेंदुहारी में मिल गया। उसे बहला-फुसला कर तुर्तीपार लाया। विशुनपुरा चट्टी पर शराब खरीदी और चंदायर कला ग्रामीण मार्ग की पुलिया पर बैठकर उसे शराब पिलाई। पवन नशे में खेत में जाकर अचेत होकर गिर गया। उसने पवन का गला उसी की टीशर्ट से कस कस कर जान ले ली।
उभांव थाना क्षेत्र चंदायर कला गांव के समीप शनिवार को 11 वर्षीय पवन राजभर का शव मिला था। पवन एक दिन पहले से घर से लापता था। पवन के पिता नागेंद्र राजभर ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि हिमांशु यादव पुत्र जादू यादव निवासी भदौरा तरछापार ने उनके पुत्र की हत्या की है। हिमांशु उनकी पुत्री को परेशान करता था। इसका पवन विरोध करता था। इसी अदावत में हत्या की गई है।
एएसपी डीपी तिवारी और एसएचओ विपिन सिंह ने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी कर साइकिल से बहोरवा खुर्द होते हुए रेलवे क्रॉसिंग के बगल में पक्की सड़क से सिवान भगाने का प्रयास कर रहे हिमांशु यादव को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक की टी शर्ट भी बरामद की। आरोपी ने स्वीकार किया कि इसी से बालक की गला दबाकर मौत की नींद सुलाया था। पुलिस ने पवन की चप्पल, आधार कार्ड, मोबाइल और साइकिल भी बरामद कर ली।