राष्ट्र आजकल/प्रदीप बच्चन/ बलिया यूपी
बलिया(यूपी) की भाजपा विधायक केतकी सिंह के प्रयास से वर्षों से जर्जर सड़क की समस्या झेल रहे लोगों को छुटकारा मिलेगा। शासन से धन स्वीकृत के बाद रविवार को केतकी सिंह ने कस्बा के फतेसागर पोखरा के समीप पूरे विधि विधान से भूमि पूजन किया। स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि भूमि पूजन के बाद विधायक केतकी सिंह ने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब हर किसी के चेहरे पर खुशियां देखने को मिलेंगी। विकास की धारा से हर कोई जुड़ेगा। जर्जर सड़क से क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। विकास पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। सड़क निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
राकेश वर्मा, मोतीचंद साहनी, ध्रुप प्रसाद, राजेश सिंह, पूनम गुप्ता, शिम्पी सिंह, अजीत सिंह, अभिजीत तिवारी, प्रतुल ओझा, युवराज सिंह, अभिषेक आनंद, झम्मन सिंह, ओमनारायण सिंह आदि रहे।