राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I 7 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय चुनाव से पहले कथित आगजनी के एक मामले में बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गोपीबाग इलाके में एक ट्रेन में आग लगने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई. एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, यात्री ट्रेन बेनापोल एक्सप्रेस के चार डिब्बे आग की चपेट में आ गए. ऐसा बताया जा रहा है कि यह हमला लोगों को डराने और उन्हें संसदीय चुनावों में मतदान करने से रोकने के लिए किया गया था. रात 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) जब ट्रेन ढाका रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रही थी तो उसमें आग लग गई.
दो प्रमुख राजनीतिक दल – सत्तारूढ़ अवामी लीग और मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी – चुनाव में आमने-सामने हैं. 7 जनवरी को होने वाले आम चुनाव की निगरानी के लिए 100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक, जिनमें से तीन भारत से हैं, बांग्लादेश पहुंच गए हैं.
बांग्लादेश के एक रेलवे अधिकारी के मुताबिक, 292 यात्रियों में से ज्यादातर भारत से घर लौट रहे थे. एपी ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि आग “स्पष्ट रूप से तोड़फोड़ की कार्रवाई” थी, जिसका उद्देश्य चुनाव से पहले लोगों को डराना था. आग पर काबू पाने के लिए सात अग्निशमन इकाइयों को घटनास्थल पर भेजा गया.