राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि/ बांग्लादेश के हालात तनावपूर्ण चल रहे हैं। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद अल्पसंख्यकों पर हमले हुए हैं। इस वजह से बड़ी संख्या में लोग बॉर्डर पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। गुरुवार को सैकड़ों बांग्लादेशी नागरिकों की इस कोशिश को BSF ने सीमा पार ही रोक दिया।
BSF के मुताबिक बांग्लादेश से बड़ी संख्या में लोगों के पलायन को देखते हुए 4,096 किमी लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोमवार से ही सभी यूनिट्स में ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया गया है।
BSF के मुताबिक बांग्लादेश से बड़ी संख्या में लोगों के पलायन को देखते हुए 4,096 किमी लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोमवार से ही सभी यूनिट्स में ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया गया है।
हल्दीबाड़ी के ग्रामीण परेश राय ने बताया कि हिंसा के बाद से उनके कई रिश्तेदार शरण मांग रहे हैं, लेकिन BSF जवान हर 50 मीटर पर तैनात हैं। वे किसी को आने नहीं दे रहे हैं। रोज 25-50 बांग्लादेशी गांव तक आकर आवाज लगाते हैं, लेकिन जवानों के ललकारते ही भाग जाते हैं।
यहां महानंदा नदी बॉर्डर है। इसमें 109 किमी में बाड़ नहीं है। लोग यहीं से घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। बुधवार को भी 200 लोग सामने जमा हो गए थे। वो जवानों से मिन्नतें करते रहे, लेकिन उन्हें एंट्री नहीं मिली। BSF की डेढ़ किमी अंदर तक तैनाती है।
स्थानीय राय कूपर सिनरेन ने बताया कि तीन दिन से घुसपैठ पूरी तरह बंद है। मेघालय में BSF के आईजी हरबक्श सिंह ढिल्लो के मुताबिक इस इलाके में नदी के उस पार जुट रहे बांग्लादेशियों को समझाकर सतर्क कर रहे हैं।