राष्ट्र आज कल/हीरा सिंह उइके/सिंगारपुर मंडला
मंडला: – ऑनलाइन केस ट्रांजैक्शन की सुविधाएं जिस तरह से आम आदमी के लिए सुविधाजनक हैं पर इन सुविधाओं के साथ साथ लालच और अज्ञानता के कारण कुछ लोगों के बैंक खाते से राशि फ्रॉड होने की शिकायतें भी लगातार आमजन से प्राप्त हो रही हैं इन्हीं समस्याओं को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत जी द्वारा सभी थाने / चौकियों को बैंक खाते में फ्रॉड को रोकने हेतु आमजन को सचेत करने रोकथाम की जानकारी देने के संबंध में समय-समय पर निर्देश दिए गए हैं इसी तारतम्य में आज थाना प्रभारी बिछिया द्वारा एनसीसी कंप्यूटर एजुकेशन बिछिया में अपराजित महिला संघ इंदौर के साथ मिलकर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी कंप्यूटर एजुकेशन स्टूडेंट एवं आमजन को बैंक खाते मैं होने वाले फ्रॉड ,एटीएम कार्ड की बदली, क्लोनिंग ,ओटीपी, कोड, लिंक, फर्जी फोन कॉल, व्हाट्सएप लॉटरी, एवं अन्य साधनों का उपयोग कर लोगों को तरह-तरह का लालच देकर बैंक खाते से राशि हड़प ली जाती है जिस के संबंध में विशेष सुझाव एवं जानकारी दी गई जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने हेतु अपील की गई। सेमिनार में थाना बिछिया से थाना प्रभारी एस राम मरावी , आरक्षक अरविंद बर्मन, अपराजिता महिला संघ से धनेंद्र सिंह कटरे एनसीसी कंप्यूटर से संचालक अनिल राजपूत शिक्षक महिमा चौधरी सुभाष उइके शामिल रहे।