बारिश में खुली नगर निगम की भ्रष्टाचार की पोल, सड़कों का हुआ बुरा हाल
राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | टीकमगढ़ जिले में बुधवार को सुुबह से लेकर दोपहर तक उमस भरी गर्मी से लोग हलाकान रहे और दोपहर बाद जोरदार बारिश के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में पानी भर गया। वहीं बारिश के बाद मौसम भी खुशनुुमा हो गया।करीब डेढ़ घंटे तक हुई जोरदार बारिश के चलते शहर में सफाई व्यवस्था की पोल भी खुल गई, जिससे नालियों के माध्यम से पानी की निकासी नहीं हो सकी और दुकानों सहित विभिन्न कालोनियों में बने निवास में पानी भरा है।घरों में पानी भरने के बाद वीडियो बहुप्रसारित करते हुुए नगर पालिका परिषद की व्यवस्थाओं को लोग कोसते हुए नजर आए। इसके साथ ही बड़ागांव, पृथ्वीपुर, पलेरा में बारिश नहीं हुई, जबकि बादल छाए रहे। जबकि जतारा में बूंदाबांदी हुई है और बल्देवगढ़ में जोरदार बारिश होने के साथ ही बादल छाए रहे। शहर में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश होती रही और फिर करीब साढ़े 5 बजे बारिश रूकी, लेकिन काले घने बादल छाए रहे। जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में डेढ़ फीट और कमरों तक में पानी भर गया। इसके अलावा शहर के राज महल, पटला मोहल्ला, बाजारा इलाका, ताल दरवाजा, नंदीश्वर कालोनी सहित कई क्षेत्रों की गलियाें में पानी भर गया। इसके अलावा टीकमगढ़ तहसील में 127.0 मिमी, खरगापुर तहसील में 108.0 मिमी, पलेरा में 56.0 मिमी, लिधौरा में 121.0 मिमी, जतारा में 46.0 मिमी, बल्देवगढ़ में 94.0 मिमी और बड़ागांव धसान तहसील क्षेत्र में 92.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। पिछले साल के बारिश के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो 5 जुलाई तक जिले में 3.4 इंच बारिश हुई थी। जिला प्रशासन ने लोगों से नदी और नालों से दूरी बनाए रखने की अपील की है। पुलिस प्रशासन ने भी जल स्रोतों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं।