राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । लिपस्टिक चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देती है।लिपस्टिक का धब्बा बन जाता है चाय-कॉफी के मग में, लेकिन सुबह के समय लिपस्टिक का प्यारा सा शेड लगाने के बाद दोपहर होते-होते होंठ सूखे से नजर आने लगते हैं। जिसकी वजह से लिपस्टिक का रंग भी खत्म होने लगता है और होठों के बीच में दरारें सी नजर आने लगती हैं। जिसकी वजह से सारा इंप्रेशन बिगड़ जाता है। वहीं कई बार डार्क कलर की लिपस्टिक लगाने के बाद उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है जब मीटिंग के बीच चाय या कॉफी के मग पर होठों के निशान बन जाते हैं। इस तरह की परेशानी से बचकर अगर चाहती हैं कि लिपस्टिक पूरे दिन टिकी रहे। तो ये हैक्स जरूर अपनाएं। इनकी मदद से लिपस्टिक दिनभर तरोताजी सी नजर आएगी। लिपस्टिक को होठों पर लगाने के पहले अच्छे से उसे मॉइश्चराइज और स्क्रब से साफ जरूर करें। जिससे कि होठों पर जमा डेड स्किन साफ हो जाए। उसके बाद होठ पर पेट्रोलियम जेली या लिप बाम लगाएं। फिर कुछ देर बाद लिपस्टिक लगाएं। कई बार डार्क कलर की लिपस्टिक बाहर की तरफ निकल जाती है। जो देखने में खराब लगती है। इस तरह की शर्मिंदगी वाली परिस्थिति से बचना है तो होठों के इर्द गिर्द कंसीलर की आउटलाइन लिपलाइनर की तरह बनाएं। ये एक बैरियर की तरह काम करेगा और आपकी लिपस्टिक को बाहर निकलने से रोकेगा।