राष्ट्र आजकल | लड़कियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत होती है कहीं जाने के लिए घंटो तैयार होना। कॉलेज जाना हो या ऑफिस हर बार अगर आप इतना सारा मेकअप और बालों की स्टाइल के मामले में आलस कर जाती हैं। तो ये टिप्स बस आपके लिए ही हैं। कहीं बाहर से आने के बाद मुंह धोने में आलस आता है तो अपने बेड के पास वाइप्स जरूर रखें। ये चेहरा साफ करने का सबसे आसान तरीका है। साथ ही इससे चेहरे की त्वचा पर पिंपल वगैरह भी नहीं निकलते। तो अगली बार आलस की वजह से अगर चेहरा नहीं धो रहीं तो वाइप्स से पूरे चेहरे को साफ कर सकती हैं। अचानक से किसी खास इवेंट में जाना हो और खुले बालों की जरूरत हो। लेकिन शैंपू ना करने की वजह से बाल चिपचिपे से लग रहे हैं। तो परेशाना ना हो मार्केट से ड्राई शैंपू की बोतल जरूर पास रखें। ये शैंपू बालों को फौरन ऑयल फ्री दिखाने में मदद करता है। अगर आपके पास ड्राई शैंपू भी खत्म हो गया है तो टैल्कम पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये बालों से तेल को सोखकर इन्हें ड्राई बनाने में मदद करता है। लेकिन ध्यान रखें कि ड्राई शैंपू का इस्तेमाल बहुत इमरजेंसी पड़ने पर ही करें। क्योंकि लगातार इसके इस्तेमाल से बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। गुलाब जल और पेट्रोलियम जेली लड़की हो या लड़का, हर किसी को ऑफिस वाले बैग में गुलाब जल का स्प्रे और पेट्रोलियम जेली की डिबिया जरूर रखनी चाहिए। ये दोनों चीजें आपको दो मिनट में फ्रेश दिखने और रेडी करने में मदद करती हैं। जब भी कहीं खास इवेंट में जाना हो तो बस गुलाब जल का स्प्रे चेहरे पर करिए और अच्छे से पोंछ लीजिए। इसके बाद पेट्रोलियम जेली को आलसी लड़कियों के लिए वरदान हैं ये ब्यूटी टिप्स, इन्हें अपनाकर फौरन हो जाएंगी ‘रेडी’ लेकर हाथों और होठों पर लगा लें। ये त्वचा की ड्राईनेस को दूर करने का काम करता है। इसकी मदद से बिना मेहनत आप चुटकियों में रेडी हो सकती हैं।