राष्ट्र आजकल / जितेंद्र सेन/ भोपाल बैरसिया ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए आज बैरसिया के ग्राम गढाब्राह्मण में शिव शक्ति आजीविका ग्राम संगठन की महिलाओं ने वैक्सीनेशन टीकाकरण कराने के लिए जागरूकता रैली निकाली
इस दौरान संगठन की महिलाओं ने घर-घर जाकर टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया , जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने एवं शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन टीकाकरण कराना है इसी के लिए जागरूकता रैली निकाली गई जागरूकता रैली में सी एच ओ सोनी पंडित आशा सहयोगी सविता अहिरवार आशा कार्यकर्ता जाहिद बी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साकरा बी एवं शिव शक्ति आजीविका ग्राम संगठन की महिलाएं मौजूद रही।