राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, ग्वालियर। शहर के हुरावली इलाके में रहने वाले बेरोजगार छात्र के पेन कार्ड का उपयोग कर जीएसटी फर्म बना ली गई। इसके बाद करीब तीन साल में इसी कंपनी से 46 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, लेकिन जीएसटी नहीं दिया गया। इसी के चलते छात्र पर जीएसटी चोरी का प्रकरण भी दर्ज हो गया। जब आयकर विभाग का नोटिस छात्र के घर डाक से पहुंचा तब वह दंग रह गया। शुक्रवार को छात्र ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एएसपी सियाज केएम से शिकायत की है। इससे पहले आयकर विभाग, जीएसटी विभाग और कलेक्ट्रेट तक में शिकायत की, लेकिन फिलहाल छात्र को कहीं से मदद नहीं मिली है। इस तरह का मामला पहले भी सामने आ चुका है, जिसमें ग्वालियर के ही रहने वाले एक नौकरीपेशा युवक को करोड़ों रुपये का नोटिस आयकर विभाग से आया था। छात्र ने यहां बताया कि उसका सिर्फ स्टेट बैंक आफ इंडिया में ही खाता है। न तो तीन साल में कभी उसके पास कोई न कोई ओटीपी आया और न ही कोई मैसेज आया। अगर उसके पेन कार्ड से फर्म रजिस्टर्ड हुई थी तो उसे कोई सूचना भी मिलनी थी, लेकिन इस संबंध में कोई जानकारी किसी विभाग द्वारा नहीं दी गई। अब छात्र अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर काट रहा है।