बेटे ने पिता के 32 टुकड़े कर शव को बोरवेल में फेंका: खेत में पानी न डालने को लेकर हुआ था झगड़ा

- Advertisement -
- Advertisement -

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । कर्नाटक में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। राज्य के बागलकोट जिले में एक व्यक्ति ने अपने पिता की हत्या करके 32 टुकड़े कर दिए। हत्या के बाद शव को एक बोरवेल में फेंक दिया। हत्या का खुलासा होने पर पुलिस ने JCB की मदद से बोरवेल को खुदवाकर बॉडी पार्ट्स को निकाला। पुलिस ने आरोपी को बिट्ठल कुलाल को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, पिछले मंगलवार को बिट्ठल का अपने 54 साल के पिता परशुराम कुलाल से गन्ने के खेत में पानी न डालने के कारण झगड़ा हुआ था। इस दौरान परशुराम ने अपने बेटे की पिटाई भी कर दी थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी बिट्ठल ने अपने पिता के सिर पर लोहे की रॉड मार दी, जिससे परशुराम की मौके पर ही मौत हो गई।

नशे में हमेशा बेटे को पीटता था पिता
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या की बात कबूल ली है। बिट्ठल ने बताया कि उसका पिता हमेशा शराब के नशे में उसे पीटता था, उसे गालियां देता था, जिसे वह सहन नहीं कर पाया। मृतक के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा और पत्नी मारपीट के चलते ही पिछले कई सालों से अलग रह रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक बड़े बेटे और पत्नी की शिकायत के बाद मामले का खुलासा हुआ। परिजन ने बताया कि परशुराम के रोज-रोज के मारपीट से तंग आकर दोनों उससे अलग रहने लगे थे। घटना के तीन दिन बाद परिवार ने जब छोटे बेटे से परशुराम के बारे में पूछा तब उसने हत्या के बारे बताया। मां और बड़े बेटे ने उसे सरेंडर करने के लिए भी कहा, लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद परिजनों ने मुधोला थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

दिल्ली में श्रद्धा नाम की लड़की की हत्या के बाद आरोपी ने उसके शव के 35 टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए थे। हत्या का आरोपी श्रद्धा का लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी आफताब ने बीते मई के महीने में आपसी झगड़े के बाद श्रद्धा की हत्या की थी। आरोपी ने शव के 35 टुकड़े करके इन्हें घर के अंदर फ्रिज में रखा था। आरोपी रोज रात को इन टुकड़ों को जंगल में फेंकने जाता था। आरोपी आफताब पुलिस की हिरासत में है।

- Advertisement -

Latest news

टैक्स सेविंग के लिए कुछ ही दिन का समय:पोस्ट ऑफिस की इन 5 स्कीम्स में कर सकते हैं निवेश

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I वित्त वर्ष 2024-25 खत्म होने में अब करीब 1 महीने का समय बचा है। ऐसे में अगर...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here