राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। उज्जैन जिले के नगर उन्हेल के ग्राम करनावद में बेटी की सगाई कार्यक्रम में गोमांस परोसने वाले कालू पठान सहित चार आरोपितों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। उज्जैन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि 17 मार्च को उन्हेल के समीप ग्राम करनावद में गोवंशी के अवशेष मिले थे। जांच में पुलिस को पता चला कि उन्हेल निवासी कालू पठान की पुत्री का सगाई कार्यक्रम है, जहां मेहमानों को गोमांस परोसा गया है। इस पर पुलिस ने कालू पठान, आमीर खां, आजाद शाह व शाकिर के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बुधवार को उज्जैन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने चारों आरोपितों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 की धारा-3 की उप धारा-2 के तहत आदेश जारी किए हैं।