राष्ट्र आजकल/हीरा सिंह उइके/मंडला/भगवान गणेश की विदाई की गई धूम धाम के साथ
मंडला जिले के विकास खंड नारायणगंज के ग्राम भानपुर के स्कूल मोहल्ला में दस दिवसीय गणेशोत्सव के अंतिम दिन गाँव के समस्त श्रृद्धालुओ भक्तगण, माताएं, बहनें,नन्हे–मुन्ने, बच्चें,एवं गणेश उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा डी. जे. ढोल–ढामाके के धुन में नाच– गाने करते हुऐ पूरा गाँव को जुलूस प्रभात रैली के साथ भ्रमण करते हुए गणपति बप्पा मोरिया,अगले वर्ष तू जल्दी आ के नारे से पूरा गाँव में आवाज गूंज उठा उस बीच गाँव के हर मोहल्ले में भगवान गणपति के अंतिम विदाई देने के लिए महिलाएं ,बच्चें,फल–फूल चढ़ाकर बुद्धि दाता गणेश जी का अर्चना विनती करते हुए भगवान गणेश जी के अंतिम विदाई गाँव के तमाम हर उम्र के लोग उत्साह उमंग के साथ बुद्धि के दाता विघ्न हरैया गणेश जी आरती पूजा कर नदी में विसर्जन किया गया।