राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। इसके लिए साल में दो खास मौके होते हैं। रक्षाबंधन के अलावा भाई दूज के दिन को भाई और बहन त्योहार की तरह मनाते हैं। भाई दूज दिवाली के दूसरे दिन मनाया जाता है। इस साल तिथियों के संयोग के कारण भाई दूज दो दिन मनाई जा रही है। 26 अक्तूबर और 27 अक्तूबर को भाई दूज का पर्व है। भाई दूज पर सभी को दें शुभकामनाएं और यह संदेश ।
भाई का तोहफा देख चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज, मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज।
थाल सजा कर बैठीं हूं अंगना, तू आजा अब मुझे इंतजार नहीं करना। मत डर अब तू इस दुनिया से, सबसे लड़ने खड़ी है तेरी बहना।
बहन चाहे भाई का प्यार, चाहे मिले न कोई उपहार। रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, भाई को मिलें खुशिया अपार।