राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । भाई और बहन के बीच प्यार, लगाव और दोस्ती होती है। बचपन में लड़ने-झगड़ने वाले भाई बहन बड़े होने पर एक दूसरे के सबसे बड़े सपोर्टर बन जाते हैं। हालांकि भाई-बहनों की शादी के बाद उनके रिश्ते में कुछ बदलाव आने लगता है। बचपन में दोस्तों की तरह रहने वाले भाई बहनों के जीवन में उनके जीवनसाथी के आने के बाद आपसी दूरी बढ़ने लगती हैं। कई बार तो मनमुटाव हो जाता है और कुछ मामलों में तो भाई-बहन शादी के कुछ वर्षों बाद एक दूसरे से बात करना भी पसंद नहीं करते हैं। सवाल ये है कि दोस्तों की तरह और परिवार में एक दूसरे का सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम भाई बहन के रिश्ते में शादी के बाद दूरी क्यों आ जाती है। मुख्य रूप से इसके पांच कारण है। भाई की शादी होने पर घर भाभी आ जाती हैं और बहन की शादी होने पर जीजा मिल जाते हैं। परिवार में पहले जैसा प्यार बनाए रखने के लिए भाई या बहन के जीवनसाथी के साथ आपकी नजदीकियां जरूरी हैं। जैसे जितना लगाव आपको भाई से है, उतना भाभी से न होना, या भाभी की ननद से नाराजगी के कारण भाई-बहन के रिश्ते में भी खटास आने लगती है। अपने भाई या बहन को नजरअंदाज करने लगते हैं। शादीशुदा भाई बहन को वक्त नहीं देता या बहन शादी के बाद भाई से संवाद कम कर देती है, ये भी उनके बीच दूरी बढ़ाता है। प्राथमिकता बदलने और अपने शादीशुदा जीवन में व्यस्तता के कारण भाई बहन एक दूसरे से अधिक बातचीत नहीं कर पाते। संवाद कम होने से उनके बीच दूरी बढ़ती हैं। हर मुद्दे पर एक दूसरे से खुलकर बात करने वाले भाई बहन शादी के बाद ज्यादा बात न होने के कारण जब भी बातचीत होती है तो झिझक महसूस करने लगते हैं। बातचीत से प्यार और लगाव बना रहता है। वहीं संवाद की कमी से गलतफहमी बढ़ती है और रिश्ता बिगड़ता है।