राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । सैमसंग ने भारत में नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। लंबे समय से कंपनी भारतीय लैपटॉप मार्केट से गायब थी। भारत में कंपनी ने टोटल छह लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इनमें गैलेक्सी बुक 2 360, गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360, गैलेक्सी बुक 2 बिजनेस और गैलेक्सी बुक गो शामिल हैं।
इन लैपटॉप में सबसे सस्ता गैलेक्सी बुक गो है। इस लैपटॉप में इंटेल नहीं, बल्कि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7c जेन 2 चिपसेट दिया गया है। क्वॉलकॉम आम तौर पर मोबाइल प्रोसेसर बनाता है।
इन लैपटॉप की कीमत 38,990 रुपए से शुरू होती है। कंपनी ने कैशबैक ऑफर का भी ऐलान किया है जहां 3,000 रुपए तक का इंस्टैंट कैशबैक पा सकते हैं। गैलेक्सी बुक 2 की कीमत 65,990 रुपए है, जबकि गैलेक्सी बुक 2 360 की कीमत 99,990 रुपए से शुरू होती है।
गैलेक्सी बुक 2 प्रो की कीमत 106,990 रुपए से शुरू होती है। गैलेक्सी बुक 2 बुक 2 बिजनेस की कीमत 104,990 रुपए से शुरू होती है।
इन हाई एंड लैपटॉप में इंटेल के 12th जेनेरेशन चिपसेट दिए गए हैं जिसे 10nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर तैयार किया गया है। इसे इंटेल 7 कहा जाता है। सैमसंग ने अपने इन लैपटॉप मे गैलेक्सी के कई सॉफ्टवेयर और ऐप्स दिए हैं। इनमें बिक्सी बाय, लिंक शेयरिंग, क्विक शेयर,सैमसंग गैलरी, सैमसंग नोट्स और सेकंड स्क्रीन जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कई सालों के बाद सैमसंग भारतीय लैपटॉप मार्केट में एंट्री कर रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि लोग इसे कैसा रिस्पॉन्स देते हैं। फिलहाल मार्केट में कंपटीशन काफी ज्यादा है।