राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। ICC वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल से एक दिन पहले (18 नवंबर) अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट के वनवे टिकट की कीमत 6-7 गुना तक बढ़ गई है। मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों से अहमदाबाद का किराया 30,000 से ज्यादा हो गया है। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल दोपहर 2 बजे से खेला जाना है।
मैच के चलते ही इंडिगो शनिवार को बेंगलुरु से अहमदाबाद के लिए छह डायरेक्ट फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही है। सुबह की टिकटों की कीमतें 30,999 रुपए से शुरू हैं। आम दिनों में बेंगलुरु से अहमदाबाद जाने वाली वन-वे फ्लाइट की एक टिकट की शुरुआती कीमत 5,700 रुपए रहती है। वहीं अहमदाबाद में लग्जरी होटल का एक रात का किराया 2 लाख रुपए तक पहुंच गया है।
32,999 रुपए में मिला बेंगलुरु-अहमदाबाद का टिकट
एक ई-कॉमर्स फर्म के मैनेजर 31 साल के मधु प्रसाद ने TOI को बताया कि उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने जाने के लिए शनिवार रात 9:00 बजे का बेंगलुरु से अहमदाबाद का इंडिगो का फ्लाइट टिकट बुक किया है। उन्हें यह टिकट 32,999 रुपए में मिला है। इनके अलावा और भी कई लोगों ने महंगे टिकट बुक कराए हैं।
वडोदरा के लिए भी टिकट प्राइस हाई
अहमदाबाद के पड़ोसी जिले वडोदरा के लिए भी टिकट प्राइस हाई है। वडोदरा से सड़क मार्ग से लगभग दो घंटे में अहमदाबाद पहुंचा जा सकता है। मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु से वडोदरा की फ्लाइट का किराया 20,000-25000 रुपए तक पहुंच गया है।
अहमदाबाद में होटल का किराया 2 लाख तक पहुंचा
अहमदाबाद में 4 स्टार, 5 स्टार और 7 स्टार जैसी लग्जरी होटल का एक रात का किराया भी 2 लाख रुपए तक पहुंच गया है। आम तौर पर इनका किराया 20-25 हजार रुपए होता है। वहीं नॉर्मल होटल का किराया भी ₹10,000 तक हो गया है।
वेलकम बाय आईटीसी होटल्स टैक्स छोड़कर लगभग ₹96,300 चार्ज कर रहा है, कोर्टयार्ड बाय मैरियट टैक्स छोड़कर ₹64,000 चार्ज कर रहा है, और ब्लूमसुइट्स प्रति कमरा प्रति रात ₹43,000 चार्ज कर रहा है। कई होटलों में बुकिंग फुल हो गई है।