राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | भारतीय जनता पार्टी के सांसद जनार्दन मिश्रा का हाथ से टॉयलेट साफ़ करते हुए एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा सांसद ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर गए थे तभी एक क्वारेंटीन सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्हें टॉयलेट गंदा दिखाई दिया।उन्होंने सफाई के लिए झाड़ू मांगी जब नहीं मिली तो हाथ से ही टॉयलेट को साफ कर दिया। सांसद का हाथ से टॉयलेट साफ करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।कोरोना काल में जहाँ लोग अस्पताल के आसपास जाने से घबराते हैं वहां एक क्वारेंटीन सेंटर के अंदर बने टॉयलेट को हाथ से साफ करने का जोखिम कौन उठाने की सोचेगा लेकिन ऐसा किया रीवा लोकसभा सीट से भाजपा संसद जनार्दन मिश्रा ने, भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने यहाँ वहां झाड़ू देखी जब नहीं मिली तो बाहर से पेड़ की सूखी लकड़ी की डंडियां मंगवाईं, हाथ में सर्जिकल ग्लब्स पहने और टॉयलेट में हाथ डालकर उसे पूरी तरह साफ़ कर दिया और पानी से लकड़ी की डंडियों से टॉयलेट को साफ़ कर दिया। सांसद के इस अंदाज को देखकर सब चौंक गए, कि कोरोना में जहाँ लोग पास आने से गहराते हैं वहां क्वारेंटीन सेंटर के टॉयलेट को सांसद साफ़ कर रहे हैं वो भी अपने हाथों से। बहरहाल सांसद का टॉयलेट साफ़ करते वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है।टॉयलेट सफाई पर जब मीडिया ने सांसद जनार्दन मिश्रा से सवाल किया तो उन्होंने मोबाइल पर जवाब दिया कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, कोरोना महामारी में सभी काम कर रहे हैं चाहे वह डॉक्टर हो या फिर सफाईकर्मी। टॉयलेट गंदा था इसलिए मैंने साफ कर दिया। ताकि लोग सामने आएं और स्वच्छता का महत्व का समझे।