राष्ट्र आजकल/जितेंद्र सेन/बैरसिया
बैरसिया:भारतीय पत्रकार महासभा ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए भोपाल जिला संगठन मंत्री की जिम्मेदारी बैरसिया के युवा पत्रकार प्रमोद कुमार साहू को सौंपी है। वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा उनकी कार्य क्षमता को देखते हुए साहू को भोपाल जिला संगठन मंत्री घोषित किया गया है। इस बड़ी जिम्मेदारी को मिलते ही प्रमोद साहू ने वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मैं संगठन से मिली जिम्मेदारी को सच्ची निष्ठा एवं कर्तव्य के साथ निभाने की पूरी कोशिश करूंगा। इसी कड़ी में क्षेत्र के सभी वरिष्ठ पत्रकार साथियों द्वारा साहू को शुभकामनाएं दी जिसमें पत्रकार राधेश्याम शर्मा,वृंदावन शर्मा,श्याम साहू,माधो सिंह दांगी,जीतेन्द्र सेन,प्रमोद साहू,राकेश साहू,दिनेश देवड़ा,संजू बंशकार बबलू सेन,कैलाश कुशवाह,कन्हैया साहू,अमित सेन,बृजेंद्र कुशवाह सहित कई पत्रकार साथियों ने शुभकामनाएं दी एवं नवनियुक्त संगठन मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया।