राष्ट्र आजकल / जीतेन्द्र सेन / बैरसिया / मध्यप्रदेश भारतीय पत्रकार महासभा संगठन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख मांग की है कि बैरसिया में पत्रकार भवन बनाया जाए भारतीय पत्रकार महासभा के सरंक्षक एव क्षेत्र के बरिष्ठ पत्रकार पंडित राधेश्याम शर्मा एव भोपाल जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र सेन ने इस आशय का एक पत्र शुक्रवार को लिख मप्र के महामहिम राज्यपाल ओर मुख्यमंत्री को भेजा है। संगठन के जिला उपाध्यक्ष श्याम साहू ने बताया कि राजधानी भोपाल की नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र बैरसिया में पत्रकार लंबे समय से गांव के दबे कुचले शोषित वर्ग के लोगो की मूलभूत समस्याए स्वास्थ्य शिक्षा सड़क पानी बिजली सहित सरकार की अन्य जनकल्याण कारी योजनाओं के निष्पक्ष समाचार प्रकाशित कर आवाज सरकार व प्रशासन तक पहुचाने का काम कर रहे हैं। इसके बावजूद भी ग्रामीण पत्रकारों को शासन प्रशासन ने आज तक तहसील,जिला राज्य स्तरीय अधिमान्यता तक नही दी गई। और ना ही आज तक तहसील मुख्यालय पर पत्रकारों के लिए कोई भूमि भवन भी नही मिला है। जबकि बैरसिया में कई पत्रकार ऐसे हैं जो पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते करते उम्र दराज हो चुके हैं। और इन्ही पत्रकारों ने कई नेताओं को खबरो के जरिए फुटपाथ से उठा कर कुर्शी तक पहुचा दिया उनमें से कई विधायक सांसद मंत्री जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद नपा अध्यक्ष और निगम मंडल अध्यक्ष तक पहुचे लेकिन वे भी पत्रकार भवन निर्माण की मांग को पूरी नही कर सके। और आज भी किसी सफेदपोश नेता की नजर इस मांग की और नही है। इस कारण अब भारतीय पत्रकार महासभा संगठन द्वारा सीधे मुख्यमंत्री से बैरसिया में पत्रकार भवन निर्माण की मांग की है।