राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि भिंड। मुरैना, दतिया, ग्वालियर और शिवपुरी जिले में करोड़ों रुपये के विकास कार्य किया जा रहे हैं। भिंड जिले में जिला पंचायत सीईओ विकास कार्यों में रोडा बन रहे हैं। वह जानबूझकर सरपंचों को परेशान कर रहे हैं। यह बात रविवार को दंदरौआ धाम में जिला सरपंच संघ की बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सरपंच संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजवीर सिंह तोमर ने कही है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। अध्यक्षता सत्यवान सिंह नरवरिया ने की है। सरपंचों ने कहा, कि जिला विकास में अब मुरैना,दतिया से पिछड़ने लगा है। पिछले दो वर्ष से पंचायत को मिलने वाली ग्रामीण विकास राशि कटौती की जा रही है। भिंड जिले के वरिष्ठ अधिकारी भेदभाव कर विकास राशि पंचायतों में दे रहे हैं।
वहीं पूर्व से स्वीकृत कार्य भी नहीं हो पा रहे और नए कार्य भी स्वीकृत नहीं किए जा रहे हैं। सरपंचों ने बताया कि कराए हुऐ निर्माण के मटेरियल भुगतान तथा मनरेगा योजना में मिलने वाली राशि पिछले सालों से नहीं मिलने से सरपंचों में हतासा का माहौल बन गया है। कई पंचायत में सचिव भी नहीं हैं। एक दर्जन से अधिक सचिव जनपद कार्यालय गोहद में अटैच हैं। बैठक में जिला सरपंच संघ का नया अध्यक्ष सर्व समिति से मुरारी सिंह तोमर को चुना गया है। इस मौके पर श्रीकांत चौधरी, गोविंद सिंह, राजू सिकरवार, वीरेंद्र सिंह यादव, दिलीप सिंह, इंदल सिंह, रामवीर सिंह, पदम सिंह, तहसीलदार सिंह, भूपसिंह, हरेंद्र सिंह सहित अन्य सरपंच मौजूद रहे।