राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | इस साल 14 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है। कहा जाता है कि सावन का महीना शिव जी को बेहद प्रिय है। शिव जी की पूजा-आराधना के लिए ये माह सबसे उत्तम माना जाता है। वैसे तो साल भर भोलेनाथ की पूजा का विधान है, लेकिन सावन में शिव की आराधना का अलग ही महत्व है। सावन माह में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार को कुंवारी लड़कियां व्रत रखती हैं। मान्यता है कि सावन सोमवार व्रत रखने से मनचाहा वर की प्राप्ति होती है। इस दिन विधि-विधान से पूजा अर्चना करने से भोलेनाथ की कृपा बरसती है। इसके अलावा सावन के प्रत्येक सोमवार को शिव जी की पूजा के दौरान शिव चालीसा का पाठ जरूर करें