हाई प्रोफाइल रियल एस्टेट डेवलपर राघवेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गुप्ता चूड़ीवाला के 20 ठिकानों पर छापे मारे। इस कार्रवाई में अब तक 1 करोड़ रुपए की नगदी और 100 बेहिसाब प्रॉपर्टी मिली है।
आयकर विभाग ने कार्रवाई की किसी को भनक तक नहीं लगने दी। उसकी 200 लोगों की टीम कोरोना वॉरियर बनकर गई थी। गाड़ियों में मध्य सरकार के लोगो के साथ ‘हेल्थ डिपार्टमेंट की कोरोना टीम आपका स्वागत करती है’ लिखा था। प्रॉपर्टी का मूल्यांकन 200 करोड़ रुपए आंका गया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद हुए हैं। विभाग की एक विशेष टीम केवल प्रॉपर्टी के मूल्यांकन का काम कर रही है।
भोपाल में आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। आयकर विभाग ने कोरोना संक्रमण के बाद पहली बड़ी कार्रवाई की है। फेथ ग्रुप, क्रिकेट एकेडमी के साथ रियल एस्टेट और हॉस्पिटेलिटी के कारोबार में था। उसने बावड़ियाकला में अवासीय प्रोजेक्ट बनाया था।
एए एंड एए कंपनी के मालिक पीयूष गुप्ता चूड़ी के छोटे व्यवसायी थे। वर्तमान में उनकी और परिवार की 18 कंपनियों में भागीदारी है। इनमें एनपीआर एंड एसोसिएट, श्री पीएसबी इंटरप्राइजेस, गोल्डन ग्रुप रियल स्टेट प्रालि के जीएन कॉलोनाइजर, गोल्डन इंटरप्राइजेस, गोल्डन इंसपिरिया, श्री राधे एंड कंपनी, फोनिक्स रिएल्टी, ब्लैक रोज एंड कंपनी, व्हाइट एंड रोज एंड कंपनी, राज रियल एस्टेट शामिल हैं।