शहर में विभिन्न इलाकों में 60 टीमें सैंपल लेंगी। खास बात यह है कि इस सर्वे के माध्यम से प्रशासन को कोरोना की रोकथाम के लिए आगे की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): 15 सितंबर तक चलने वाला यह सर्वे 7500 लोगों पर होगा। राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सोमवार से सीरो सर्वे शुरू होगा।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि सीरो सर्वे से यह पता चल जाएगा कि संक्रमण की क्या स्थिति है। आगे की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।
इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। टीमें सभी वार्डों में जाकर रेंडम सर्वे करेंगी। लोग उनका सहयोग करें।
इंदौर के डॉ. वीपी पांडेय के मुताबिक सीरो सर्वे से यह पता चल जाएगा कि कितने प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी बन चुकी है। जब भी टीका आता है तो जहां एंटीबाडी कम हैं वहां पहले लगाया जा सकता है।