सबसे ज्यादा 14 मरीजों की मौत चिरायु अस्पताल में हुई। जबकि एम्स में दो मरीजों की मौत हुई।
मृत लोगों में छह मरीज राजधानी के जबकि 13 मरीज आसपास के शहरों के शामिल हैं। जिन मरीजों की मौत हुई उनमें तीन कोरोना संदिग्ध भी शामिल हैं। राजधानी में रविवार को 19 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
आपको बता दें कि एक दिन पहले शनिवार को 245 और उससे पहले शुक्रवार को 322 कोरोना मरीज मिले थे। इससे पहले भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या 300 के पार ही थी। वहीं, जेके हॉस्पिटल, आराधना हॉस्पिटल और एलबीएस हॉस्पिटल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। हालांकि, रविवार को राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या में खासी कमी आई है। महज 154 मरीज मिले हैं।
यदि राज्य में हुई इन मौतों की टैली लगायी जाये तो; भोपाल के 6, कटनी के 3, राजगढ़ के 2, बैतूल के 2 और सतना, पिपरिया, होशंगाबाद, गुना और दमोह का एक-एक मरीज शामिल हैं।