प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट भोपाल का जहांगीराबाद क्षेत्र अब तक मिले मरीजों के मामले में अव्वल है। यहां अब तक 846 संक्रमित मिल चुके हैं। संक्रमित मरीजों के मामले में कोहेफिजा दूसरे नंबर पर है। यहां 677 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, मौत के मामले में ऐशबाग नंबर एक पर है। यहां अब तक 31 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है। वहीं, दूसरे नंबर पर जहांगीराबाद है, यहां 25 मौतें हो चुकी हैं।
भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): शहर में करीब 12 हजार संक्रमित मरीज हो चुके हैं। रविवार को भी 220 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हर गली चौराहे में संक्रमित मरीज मिलना शुरू हो गए हैं।
क्षेत्र-वार कोरोना संक्रमण की बात करें तो;
गांधीनगर में 121, एमपी नगर में 120, श्यामला हिल्स में 114, चूना भट्टी में 109, रातीबड़ में 106, कटारा हिल्स में 105, बैरसिया में 97, ईंटखेड़ी में 76, अरेरा हिल्स में 70, खजूरी सड़क में 67, बिलखिरिया में 65, गुनगा में 24, कमला नगर में 646, टीटी नगर में 590, बागसेवनिया में 558, कोलार में 530, शाहजहांनाबाद में 501, ऐशबाग में 491, बैरागढ़ में 478, हबीबगंज में 457, अशोका गार्डन में 445, मिसरोद में 388, निशातपुरा में 351, शाहपुरा व पिपलानी में 339, हनुमानगंज में 325, गोविंदपुरा व अयोध्या नगर में 313, कोतवाली में 292, तलैया में 253, मंगलवारा में 219, अवधपुरी में 212, गौतम नगर में 202, स्टेशन बजरिया में 188, टीला जमालपुरा में 186, छोला में 175, परवलिया सड़क में 22, सूखी सेवनिया में 20, जीएमसी कैंपस में 12 और नजीराबाद में तीन संक्रमित मरीज अब तक मिल चुके हैं।
वहीं कोरोना के कारण हुई मौतों की बात करें तो;
शाहपुरा, मंगलवारा में 6, मिसरोद, स्टेशन बजरिया में 5, गांधी नगर व अवधपुरी में 4, छोला मंदिर में 3, खजूरी सड़क में दो, शाहजहांनाबाद में 23, तलैया में 23, कोतवाली में 14, हनुमानगंज व हबीबगंज में 13, कोहेफिजा, अशोकागार्डन में 12, पिपलानी में 9, गौतम नगर व अयोध्यानगर में 8, बागसेवनिया, गोविन्दपुरा, कमलानगर, कोलार, निशातपुरा, टीला जमालपुरा, टीटी नगर में 7 और गुनगा, चूना भट्टी, बिलखिरिया, कटारा हिल्स, रातीबड़, एमपी नगर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
जबकि सूखी सेवनियां, श्यामला हिल्स, परवलिया, मंगलवारा, खजूरी कलां, ईंटखेड़ी, बैरसिया, बाग मुगलिया और अरेरा हिल्स थाना क्षेत्रों में अब तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।